3 . यदि आप धन की समस्या से परेशान है तो काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें. इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें.
इसके बाद 5 वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें. इसके बाद चौराहे से पुन: लौटते वक्त पीछे पलटकर न देंगे. माना जाता है कि इस उपाय से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
4 . घर में बुरी शक्ति का यदि वास हो तो इसे दूर करने के लिए, 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम काली मिर्च तथा 5 ग्राम कपूर को मिलकर उसका पाउडर बना ले तथा उसके बाद उस चूर्ण के राई के बराबर गोलिया बना ले.
अब इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बाट ले एक. एक हिस्से को सुबह के समय घर में जलाए तथा दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाए. ऐसा करीब तीन दिन तक दोहराए.
इस उपाय से घर में लगी सारी बुरी नजर उतरती है तथा घर में वास कर रही बुरी शक्ति दूर होती है .
5 . यदि आप के घर में अक्सर कोई न कोई बीमार रहने लगा है या घर में छोटी सी बात को लेकर भी बहुत बड़ा कलेश हो जाता है तो यह सब नकरात्मक ऊर्जा के कारण होता है. ज्योतिष शास्त्र में नकरात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए एक बहुत ही सरल उपाय सुझाया गया है.
यह भी पढ़े – लाल किताब की सबसे बड़ी सच्चाई
काली मिर्च के 7 – 8 दाने ले तथा उसे एक दिए में रखकर घर के किसी कोने में जला दे. घर की सारी नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएंगी.
6 . यदि आप किसी भी प्रकार के शनि दोष से पीड़ित है तो भोजन ग्रहण के दौरान भोजन में खाते समय अलग से नमक या मिर्च न गैरे बल्कि इसके स्थान पर काला नमक अथवा काली मिर्च को प्रयोग में लाये.इस उपाय को करने से शनि का बुरा प्रभाव आपके ऊपर से काम होगा.